Saturday 27 February 2016

बगला मुखी मूल मंत्र



‘‘क्रम दीक्षा के अनुसार-एकाक्षरी, चतुरक्षर, अष्टाक्षर मंत्र जप के बाद पश्चात् ही मूल मंत्र का जप करें, सीधे मूल मंत्र का जप न करें, क्यों कि बालू पर उठाई गई दीवार अधिक दिन टिक नहीं पाएगी, अतः नींव मजबूत करनी ही पड़ेगी।’’

साधानानुशासन इनकी साधना में अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि  ये दुधारी तलवार है, अतः थोड़ी भी चूक का परिणाम भुगतान ही पड़ता है। एक दृष्टांग बताते हैं। हम और एक पंडित जी ने बगला जप प्रारम्भ किया, तीसरे दिन मेरे दवाखाने में एक अत्यन्त सुन्दर स्त्री आई, उसके बाए स्तन में गिल्टी थी, पहले तो मैं उसे टाल रहा था, किसी लेडी डाक्टर से चेक करा लो, परन्तु उसके बार-बार आग्रह को मैं टाल न सका और उसका बाया स्तन चेक करने लगा, तीन बड़ी गिल्टियाँ थी, दांए स्तन की ओर भी मेरे हाथ गए, जब कि दांए स्तन में कोई तकलीफ नहीं थी, चंूकि चिकित्सीय परीक्षण के अनुसार मैने उचित कार्य किया, परन्तु मन के भाव ठीक नहीं थे, मैं जानता था इसका दंड हमें अवश्य मिलेगा। रात्रि दवाखाने से मैं लौट रहा था, मेरा एक्सीडेन्ट हुआ और मैं जमीन पर पड़ा था, परन्तु कोई चोट नहीं लगी, गाड़ी भी ठीक हालत में थी, मैं उठा और चलता बना। मेरे साथ दुर्घटना हुई क्यों कि मेरी भावनाएं उचित नहीं थी। परन्तु चिकित्सीय परिवेश में उचित थी, दूसरे दिन पंडित जी को यह सब बताने हेतु उनके घर गया। पंडित जी के पैरो पर प्लास्टर चढ़ा था। यह सब कैसे हुआ पूछने पर उन्होंने बताया, यजमानी में कथा वाचने गया था लौटते समय यजमान ने हमें दूसरे दिन दोपहर में आने को कहा, मैं भी सीधा व दक्षिणा के लालच में दूसरे दिन उनके वही पहुंच गया, घर में सन्नाटा था यजमानिन ने मेरी काफी आवभगत की सीधा भी काफी बांध दिया और उसने वह सब हमें अर्पित कर दिया जो न देना चाहिए, भावावेश में मैं बह गया, और जब पाप का नशा उतरा तभी मैं डर गया था कि इसका दंड हमें अवश्य मिलेगा, वहाँ से घर लौट रहा था, रास्ते में एक्सीडेन्ट हुआ, सीधा-वीघा तो वहीं जमीन पर गिर कर बेकार हो गया, लोगों ने उठा कर अस्पताल पहुंचाया, परीक्षण के बाद पता चला मेरे दोनो पैर की हड्डियाँ टूट गई है और पैरों मैं प्लास्टर चढ़ गया। उन्हें हमने भी अपनी घटना बताई। हमारे इस अनुभव से आप भली-भाती समझ लें, माँ बगलामुखी के अनुष्ठान में सघना अनुशासन अति आवश्यक है, चूक हुई नहीं कि दंड भोगने के लिए तैय्यार रहे। अतः हमारा साधकों से विनम्र निवेदन है भगवति के प्रति पूर्णतः समर्पित होकर उनसे प्रार्थना करते रहे माँ मेरे अनुष्ठान को आप निर्विघ्न पूर्ण कराएं। माँ इस अनुष्ठान को करने की आप अनुमति प्रदान करंे व इसे शीघ्र ही निर्विघ्न पूर्ण कराएं।
इस मंत्र की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। यह मंत्र सिद्ध हो जाने पर स्वयं में अपार शक्ति का संचार होने लगता है। ब्रह्मचर्य पूर्वक इस विद्या का क्रमशः अभ्यास करते-करते हुए एक एसी अवस्था आ जाती है कि स्वयं को आभास होने लगता है कोई शक्ति सदैव मरे साथ बनी हुई है। दैनिक जीवन में इस मंत्र की आवश्यकता -
1. यदि आप आग से जल जाए तो भगवती के मूल मंत्र केवल एक बार पढ़ कर अपनी हथेली पर फूकें व जले भाग पर एक बार हाथ फेर दें। जलन तुरन्त समाप्त हो जाती है व फफोला भी नहीं पड़ता। हवन करते समय मेरा हाथ अक्सर जल जाया करता था, जलन से मैं छटपटा जाता था दूसरे दिन जले स्थान पर फफोला भी पड़ जाता था। हवन से पूर्व में भी भगवती से प्रार्थना करता कि हाथ जलने न पाए फिर भी हाथ जल गया, आवाज आई ‘फूको व फेरो’ मैने मूलमंत्र तुरन्त अपने बांए हाथ पर ‘फंूका’ व जली हुई उगलियों पर हाथ फेरा मुझे स्वयं बड़ा आश्चर्य हुआ जलन तुरन्त समाप्त हो गई इतनी तीव्रता तो किसी औषधि में भी नहीं है बस मुझे एक फार्मूला मिल गया ‘‘फूंको और फेरो’’।
2. बरैय्या का डंक वह भी आंख के पपोटे के ऊपर-गाड़ी चला रहा था, एक पीली बर्र तेजी से आकर आंखों के ऊपर डंक मार कर उड़ गई, तीव्र जलन का एहसास तभी अपना फार्मूला याद आया, हाथ पर मूल मंत्र फूंका व उसे आंखें पर फेर दिया, चमत्कार हुआ जलन तीव्रगति से उसी क्षण समाप्त हो गई।
3. बिच्छू का डंक - एक बालिका को बिच्छू ने डंक मार दिया था, वह छटपटा रही थी, तेज स्वर में चीख रही थी, मैं उधर से निकल रहा था, बालिका से पूछा बिच्छू ने कहाँ डंक मारा है, तीव्र पीड़ा वाले स्थान की ओर इशारा किया मैंने तुरन्त अपने फार्मूले का प्रयोग किया। वह बालिका खुशी से उछलने लगी और कहने लगी अंकल जी आप जादू जानते हैं क्यों कि हाथ फेरते ही उसकी तीव्र पीड़ा, तीव्र गति से ही चली गई।
कहने का तात्पर्य है कि भगवती के मूल मंत्र में असीमित शक्ति समाई हुई है, हमें मात्र उसे जाग्रत कर देना है और वह आप के हाथ में है। अपने गुरू, मंत्र और भगवती पर पूर्ण आस्था रखते हुए धैर्यता पूर्वक मंत्र का पुरश्चरण करे , जो एक लाख होता है, परन्तु वर्तमान काल में 4 गुना जप करने के पश्चात् मंत्र फलीभूत होते मैंने देखा है यह अति गोपनीय तथ्य है। अधिकांश गुरूजप मात्र 1 लाख जप करा निर्देश देते हैं कार्य नहीं बनता अतः शिष्य के मन में मंत्रों के प्रति अविश्वास आ जाता है और वह मन्त्र जाप छोड़ देता है। यह आप की समस्या का समाधान नहीं है, आप निर्दिष्ट संख्या का चार गुना जप करें सफलता अवश्य मिलेगी।
किसी शुभ मुहुर्त से, माँ बगलामुखि के यंत्र के सामने पीले आसन पर बैठ कर माँ का पच्चोपचार पूजन के उपरान्त संकल्प कर जप प्रारम्भ करें। पूजा में उपयोगी वस्तुए पीले रंग की रखें, जैसे पीत पुष्प, बेसन का लड्डू, हल्दी का माला, पीतल का यंत्र, सरसों के तेल का दीपक आदि। दिशा पूर्व की हो। जप स्थान में एक कलश में जल अवश्य रखें जप के उपरान्त कपूर जला कर माँ के बाएं हाथ में जप समर्पित करते हैं। सर्वप्रथम जल ले कर संकल्प करें -

संकल्प - ऊँ तत्सद्य परमात्मन् आज्ञया प्रवर्तमानस्य 2070 सवंत्सरस्य श्री श्वेत वाराह कल्पे जम्बूदीपे भरत खंडे उत्तर प्रदेशे, लखनऊ नगरे ........... निवासे, ......... मासे .......... पक्षे ............... तिथे गुरू वासरे, गोत्रोत्पनः (अपना नाम) अंह भगवत्याः पीताम्बरायाः प्रसाद सिद्धि द्वारा मम सर्वाभिष्ट सिद्धियर्थे च भगवती पीताम्बरायाः प्रसन्नार्थे एक लक्ष मूल-मंत्र जपे अहं कुर्वे।

ध्यान - सौ वर्णासन-सस्थितांत्रिननां पीतांशुकोल्लासिनी, हेमा भाङग रूचिं शशांङक मुकटां सच्चम्पक स्रगयुताम, हेस्तै मुर्द्गर-पाश बद्ध-रसनां संविभ्रतिं भूषणै-व्र्याप्ताङगी बगलामुखी त्रिजगतां संस्तम्भिनी चिन्तये।
भावार्थ - सुवर्ण के आसन पर स्थित, तीन नेत्रों वाली, पीताम्बर से उल्लसित, सुवर्ण की भांति क्रान्ति-मय अङगों वाली, जिनके मणिमय मुकुट में चन्द्र चमक रहा है, कण्ठ में सुन्दर चम्पा पुष्प की माला शोभित है, जो अपने चार हाथों में -1 गदा, 2 पाश, 3 बज्र और 4 शत्रु की जीभ ग्रहण किए है, दिव्य आभूषणों से जिनका सारा शरीर भरा हुआ है - ऐसी तीनों लोकों का स्तम्भन करने वाली श्री बगलामुखी की मैं चिन्तन करता हूँ।

विनियोग - ऊँ अस्य श्री बगलामुखि महाविद्या मन्त्रस्य नारद ऋषि, त्रिष्टुप छन्दः, बगलामुखि महाविद्यां देवता, ह्ली बीजम् स्वाहा शक्ति, ऊँ कीलंक ममडभीष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोग।

दाए हाथ में जल लेकर विनियोग बोल कर बगलामुखि यंत्र के सामने जल छोड़ दे, फिर न्यास करें।

ऋष्यादि न्यास - ऊँ नारद ऋषये नमः शिरसि, ऊँ त्रिष्टुप छन्द से नमः मुखे, ऊँ बगलामुखी महाविद्या देवताये नमः हृदि, ऊँ ह्लीं बीजाय नमः गुहो, ऊँ स्वाहा-शक्तये नमः पादयो, ऊँ ओम् कीलकाय नमः नाभौ।

कर न्यास - ऊँ ऊँ ह्लीं अनुष्ठाभ्याम् नमः। ऊँ बगलमुखि तर्जनीभ्याम् नमः, ऊँ सर्व दुष्टानां मध्यमाभ्याम् नम, ऊँ वाचं मुखं पंद स्तम्भय अनामिकाभ्याम् नमः, ऊँ बुद्धिं विनाशयं ह्लीं ऊँ स्वाहा करतल कर-पृष्ठाभ्याम नमः।

हृदयादि न्यास - ऊँ ऊँ ह्लीं हृदयाय नमः, ऊँ बगलामुखि शिरसे स्वाहा, ऊँ सर्वदुष्टानां शिखायौ वषट्, ऊँ वाचं मुखं पंद स्तम्भय् कवचाय हुम्, ऊँ जिह्वा कीलम नेत्र त्रयाय वौषट्, बुद्धिं विनाशय ह्लीं ऊँ स्वाहा अस्त्राय फट्।

जप से पूर्व क्रियायें - जप से पूर्व मुखशोधन हेतु ‘ऐ ह्लीं ऐ’  का दस बार जप करे। चैतन्य मंत्र ‘ई मूलं ई’ का 108 बार जप, कुल्लका ऊँ हुं क्षौ सिर पर 10 बार, सेतु ‘‘ह्लीं स्वाहा’’ कष्ठ पर 10 बार, महासेतु ‘‘स्त्रीम्’’ हृदय पर 10 बार, दीपन ई (मूल मंत्र ई-7 बार जपे)

कवच (जप से पूर्व पढ़े)

ऊँ ह्लीं में हृदयं पातु पादौ श्री बगलामुखी।
ललाटम् सततं पातु दुष्ट ग्रह निवारिणी।।
रसनां पातु कौमारी भैरवी चक्षु षोम्र्मय।
कटौ पृष्ठे महेशानी कर्णों शंकर भामिनी।।
वर्जितान तु सथानानि यानि च कवचेन हि।
तानि सर्वाणि में देवी सततं पातु स्तम्भिनी।।

स्त्रोत (जप से पूर्व पढ़े)

बगला सिद्ध विद्या च दुष्ट निग्रह कारिणी।
स्तम्भिन्या कार्षिणी चैव तथोच्चाटन कारिणी।
भैरवी भीम नयनां महेश गृहिणी शुभा।
दश नामात्मकं स्त्रोत पठेद्वा पाठयेद्यदि।
स भवेत् मन्त्र सिद्धश्च देवी पुत्र दव क्षितौ।

बगला गायत्री

ऊँ ह्लीं ब्रह्मा स्तायै विद्महे स्तम्भन वाणायै धीमहि तन्नो बगला प्रचोतयात।

जप से पूर्व 1 माला करे, जप में आने वाली विघ्नो से रक्षा होती है। तत्पश्चात! जप प्रारम्भ करें -

मंत्र - ऊँ ह्लीं बगलामुखि! सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ऊँ स्वाहा। 
(ह्लीं का उच्चारण - हल्रिम )

एक लक्ष के उपरान्त हवन कर उसका दशांश तर्पण, मार्जन ब्राम्हण भोज कराए।




हवन सामग्री - पिसी हल्दी, पीली सरसों, चम्पा के फूल, सुनहरी हरताल, थोड़ा नमक पिसा, लौंग, मालकांगनी, इसे कड़ुवे तेल में सान कर आहुतियाँ दें।


read more " बगला मुखी मूल मंत्र "

Sunday 14 February 2016

मंत्र विद्या


भारतीय प्राचीन विद्या का मंत्र एक महत्वपूर्ण अंग रहा है, आज के परिवेश में लोगों का विश्वास मंत्रों से हट गया है। कारण भी सही है पुस्तकों से पढ़ कर लोग मंत्र जाप करने लगते हैं और उचित परिणाम न मिलने पर मंत्रों से विश्वास ही नहीं उठता, वरन् वे उसे कपोल कल्पित कहने लगते हैं। यद्यपि आज के युग में मंत्रों की सिद्धी प्राप्त करना कोई आसान कार्य नहीं है, क्योंकि रहन-सहन, आचरण आदि का भी मंत्र सिद्धी में प्रभाव पड़ता है।
मंत्र सिद्धी में मन की एकाग्रता व मंत्र के स्वरूप का चिन्तन दोनों का तारतम्य जप के समय बना रहे तो सिद्धी मिलने में आसानी रहती है। मंत्र कुछ, ध्यान कुछ और, तो सारी मेहनत व्यर्थ चली जाएगी। मंत्र जप के समय अपनी भ्रकुटी पर ध्यान केन्द्रित कर मंत्र का चिन्तन लगातार बना रहे मन को इधर-उधर न भागने दें, प्रयास करने पर भी मन एकाग्र नहीं हो रहा है तो 1 माला निम्न मंत्र का जप कर दें

तन्नै मनः शिव संकल्प मस्तु

क्रमशः मन की एकाग्रता बन जाएगी, ऐसा मेरा अनुभव रहा है। मंत्र इष्ट व अपने गुरू पर दृढ़ विश्वास कर जो साधक मंत्र जप करता है कोई कारण नहीं है कि उसे सफलता न मिले। एक दृष्टांग देखे- लगभग 4 वर्ष पुरानी बात है। मरीज अस्पताल में बेसुध भर्ती था, डाक्टरों ने जबाव दे दिया था, मरीज की सांस चल रही थी, इस केस को हमने, गुरू जी से इस सन्दर्भ में बात की उन्होंने महामृत्युंजय का मंत्र हमें नोट कराया ‘‘ऊँ त्रयंबकंम यजामहे सुगंधिम् पुष्टि वर्धनम्, ऊर्वारूक मिव गन्धनान, मृत्योेर्मुक्षी मा मताम्।’’ समय कम था अतः तुरन्त सवा लाख का संकल्प कर जप पर बैठ गया, तीव्र गति से उपांशु जप चलते हुए संकल्प पूर्ण करके मैं अस्पताल मरीज का हाल देखने गया, मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा, भोले बाबा ने मरीज पर कृपा की मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य था, हमने कुछ देर उससे बात कर पुनः अपने साधना स्थल पर बैठ कर गौर करने लगा क्या यही मंत्र मैं लगातार जपता रहा। “बधंनान” के स्थान मंत्र में “गंधनान” लिख दिया था। फोन द्वारा मंत्र हमे गुरू जी ने लिखवाया था अतः मै वही मंत्र जपता रहा चुकि मंत्र व गुरू दोनो पर मुझे पूरा भरोसा था अतः फलींभूत हुआ मरीज को जीवन दान मिला।

मंत्र की महत्ता

मंत्र विज्ञान द्वारा अलौकिक शक्तियों के सम्पर्क में आकर पहले अपना भला करे, सुख-शान्ती, रूपया-पैसा, मान-सम्मान के साथ ही अपनी आन्तरिक शक्तियों का पूर्णतः विकास करें। मंत्र विज्ञान के लिए आवश्यक है, माला एवं यंत्र जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा की गई हो अतः आप को प्राण-प्रतिष्ठा करने की विधि का ज्ञान होना अनिवार्य है, हमने देखा है गुरू जनों को यंत्र पर उंगली रख कर यंत्र की प्राण प्रातिष्ठ कर देते हैं। ऐसे गुरू बहुत कम मिलते हैं जो अपनी यौगिक शक्ति द्वारा शक्ति पात कर अपने शिष्य को दीक्षा देते थे। गुरू द्वारा शक्ति पात यानी अपनी शक्ति का कुछ अंश, अपने शिष्य को तुरन्त देकर उसे सामर्थवान पहले ही दिन से बना देते थे, शक्तिपात जब गुरू अपने शिष्य पर करता है तो शिष्य को एक क्षण के लिए जबर्दस्त ठंडक का अनुभव होता है। एसे गुरू मिलते ही कहा हैं, मार्ग कठिन अवश्य है परन्तु, असम्भव नहीं है। परिश्रम करते रहना चाहिए जितनी छटपटाहट आप को सद्गुरू से मिलने की होती है, उतनी ही छटपटाहट सद्गुरूओं में अपने योग्य शिष्य पाने की भी होती है। समय आने पर ही मिलन होता है अतः समय को व्यर्थ न जाने दे और अपनी आन्तरिक शक्तियों का विकास मंत्र विज्ञान के माध्यम से करें।
पहले अपने आराध्य का चुनाव करें, वैसे मेरा विश्वास है कि आराध्य महाविद्याओं में से ही चुनने में ही अधिक लाभ रहता है, महाभारत के युद्ध से ही हमें यह शिक्षा मिल जाती मिल जाती है, उस समय जितने भी शस्त्र होते ये किसी न किसी देवी-देवताओं की शक्ति से चलते थे, सभी देवी-देवताओं की शक्ति एक निश्चित सीमा तक ही होती थी जब कि महाशक्तियों की कोई सीमा रेखा नहीं होती। अर्जुन अजेय रहे-भगवती बगलामुखि व श्री कृष्ण की उन पर कृपा थी दूसरे तरह यो समझले दरोगा, एस.पी., आई.जी., मुख्य मंत्री, प्रधानमंत्री प्रत्येक की शक्तियों की एक सीमा रेखा है। यदि किसी को मृत्युदंड मिल गया तो इस सब से काम नहीं चलेगा तब राष्ट्रपति ही उसे क्षमा कर सकता है, उसी प्रकार जब हमारा प्रारब्ध अत्याधिक बुरा हो - जिससे कष्टों का अम्बार दिख रहा हो, तब उस बुरे प्रारब्ध को नष्ट करने की शक्ति केवल महाशक्तियों के पास होती है। एक दृष्टांग देखें सुबह से मेरी बाई आँख लगातार फड़क रही थी, कुछ नुक्सान होना था, मैं जान रहा था, दोपहर तक बाई आँख फड़कती रही बार-बार मन में आ रहा था एक्सीडेन्ट होगा, दोहपर में हमें बाहर जाना पड़ गया, गाड़ी रोककर मैं भी खड़ा था, मेरे पीछे एक कार वाला था, उसने हार्न दिया परन्तु आगे जाम था, मैं आगे नहीं बढ़ सकता था, उसने अपनी गाड़ी धीरे से स्टार्ट की और मेरी गाड़ी में छुआ दिया, बस उसी छड़ बाई आंख जो लगातार फड़क रही थी, फड़कना बन्द कर दिया।
आज एक्सीडेन्ट प्रारब्ध में लिखा था, परन्तु भगवती बगलामुखी ने उस एक्सीडेन्ट को इतना सूक्ष्म कर दिया कि हमे पता ही नहीं चला। इसीलिए मैं कहता हूँ कि आराहना करो सर्वोच्च की, जिसकी सत्ता की कोई सीमा रेखा न हो। जिसमें प्रारब्ध को भी बदल देने की क्षमता हो, जैसे विज्ञान प्रयोग में कुछ उपकरणों की आवश्यकता होती है, ठीक वैसे ही मंत्र विज्ञान में माला, यंत्र, आसन व अन्य पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है, प्रत्येक शक्ति के मंत्रों जप के लिए अलग-अलग माला की आवश्यकता होती है, जैसे माँ बगलामुखि की जप-हल्दी की माला से, माँ घूमावती के लिए रूद्धाक्ष की माला।
पहले इन माला की विधिवत् प्राण प्रतिष्ठा कर फिर इससे जप करने से कार्य शीघ्र बनते हैं। माले की कोई गुडि़या कटी-घुनी न होनी चाहिए।

माले की प्राण प्रतिष्ठा 

स्नान कर किसी पवित्र स्थान पर आसन लगा कर बैठ जाए।
पीतल के बर्तन में गाय के पंत्र गव्य को एकत्रित करें।

पंच गव्य के निर्माण में - गाय का दूध 50 ग्राम, गाय का दही 50 ग्राम, गाय का घी 50 ग्राम, गो मूत्र 10 ग्राम, गाय का गोबर 5 ग्राम।

इसी सभी सामग्री को निर्दिष्ट पात्र में लेकर उसमें हल्दी की नई माला या अन्य माला डाल दें।
फिर इस पात्र को अपने दक्षिण हाथ की अंगुलियों से ढक कर 108 बार मूल मंत्र का जप करें। (ऊँ हल्रीं बगलामुखि सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पंद स्तम्भय जिह्वाम् कीलय बुद्धिम् विनाशय ह्ल्रीम ऊँ स्वाहा)
फिर उस माला को गो दुग्ध में डाल दें। इसी मूलमंत्र से पुनः 108 बार गोदुग्ध में अभिमंत्रित करें।
फिर गंगा जल से 36 बार मूलमंत्र पढ़ते हुए घो ले। गंगाजल स्नान के बाद 36 बार मूलमंत्र पढ़ते हुए गुग्गल से घूपित कर पुनः पंचामृत से स्नान कराए। (पंजामृत - गंगाजल, गो दुग्ध-गो घृत-तुलसी-शर्करा)
यह स्नान भी मूलमंत्र से 36 या 108 बार करें। फिर माला की प्राणप्रतिष्ठा करें-

स्वच्छ कुश को मूलमंत्र से 36 बार गंगाजल से पवित्र करके चैकी या आसान पर रखी उस माला से -
‘‘ऊँ ह्ल्रीं हरिद्रा मालिकायै नमः’’ 108 बार कह कर स्पर्श कराए। अभिमंत्रित कुशाग्र भाग को छूते ही माला प्राणवन्त हो जाती है। माला की पंचोपचार विधि से मूलमंत्र से पूजा करके, फिर माला की वंदना करें-

ऊँ मां माले महामाये सर्व शक्ति स्वरूपिणी।
चतुर्वर्ग, त्वपि न्यस्तः तस्मान् में सिद्विदा भव।।
ऊँ अविघ्नं कुरू माले त्वं गृह्णामि दक्षिणे करे।
जप काले च सिद्धयर्थ प्रसीद मम सिद्धये।।
ऊँ हरिद्रा मालाघि पतये सुसिद्व देहि-देहि बगला
मन्त्रार्थ-साघिनि साघरय-साघय सर्व सिद्धि
परिकल्पय परिकल्पय में स्वाहा।।

अन्त में मूलमंत्र से 108 बार जप करके देवी को निम्न मंत्र बोल कर जप निवेदन करें -
ऊँ गुह्यति गुह्य गोप्ती त्वं गृहाण स्यत् कृत जपं। सिद्धि भर्वतु में देवि त्वत्! प्रसादात् महेश्वरी।



यंत्र की महत्ता व उसके शक्ति वर्धन के उपाए

सिद्ध की हुई माला से जो जप किया जाता है वह शीघ्र ही फलीभूत होता है। बिना प्राण प्रतिष्ठा के यंत्र शक्ति विहीन ही रहता है। यंत्र की क्षमता - तांबे व पीतल के यंत्र 6 वर्ष बाद प्रवाहित कर दें, चांदी का यंत्र 12 वर्ष, सोने का यंत्र 25 वर्ष फिर उसे प्रवाहित कर देते हैं। स्फटिक यंत्र पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है, यह जितना ही पुराना होता है उतना ही अधिक प्रभावित होता है। सर्वश्रेष्ठ नीलमणि यंत्र होता है यह नीलम के अन्दर होता है।
स्फटिक यंत्र आँखों को शीतलता देता है यह वजन में भारी होता है कांच का हल्का होता है। जो यंत्र ठंडा होता है, वह अच्छा होता है। यंत्र चमकदार होना अच्छा है। यंत्र को संतरे के रस से स्नान करा कर रगड़ दें चमकदार हो जाता है। जितना ही स्नान करायेगें व श्रृद्धा करेंगेयंत्र में उतनी ही शक्ति बढ़ती जाती है। श्री यंत्र की विशेषता है आसन पर बैठते ही एनर्जी देता है। माँ बगलामुखि का पीतल का यंत्र ठीक रहता है। इसे दूध मे केसर मिला कर स्नान कराए, कभी मौसम के फलों के जूस से स्नान कराए जो समृद्धि देते हैं।

गन्ने के रस द्वारा यंत्र का स्नान रोग नाश व पैसा देता है।
शहद का स्नान - परिवार में मिठास पैदा करता है।
अंगूर का रस व दूध - आर्थिक, मानसिक शान्ति देता है।
बेल का रस - आर्थिक बहुत मदद देता है।

यंत्र पर बेल से मले फिर गन्ने के रस, दूध फिर दही से, फिर गंगा जल से स्नान करा दें, इससे यंत्र की शक्ति बढ़ती है, इस स्नान से पूरे जाड़े भर यंत्र की शक्ति बनी रहती है। यन्त्र की शक्ति बढ़ाना अपने हाथ में है नित्य यंत्र को स्नान कराए व उसके समक्ष दीपक जला कर एकाग्रचित्र होकर भवगति का ध्यान करते हुए जप करें ऐसा निरन्त अभ्यास से यंत्र में इतनी अधिक शक्ति आ जाती है कि कितना ही तेज तंत्र विधान किया गया हो उसे बिना कहे स्वयं ही नष्ट कर देता है। एक साहब को भगवती बगलामुखि का यंत्र प्राण प्रतिष्ठा करा कर, उनसे मूलमंत्र का जप दीपक जला कर करने को बताया अभी जप करते 6 माह भी नहीं बीते थे, रात 2 बजे उसकी बहन के पेट में बड़ा भयानक दर्द उठा, उनकी कुछ समझ में नहीं आया, क्या करें? हड़बड़ी में अपने साधना कक्ष में यंत्र के सामने रखे लौटे के जल से अपनी बहन के ऊपर कुछ छींटे मारे व थोड़ा उसके मुंह में भी डाल दिया। जल के छीटे पड़ते ही दर्द समाप्त हो गया और उसकी बहन आराम से सो गई।
दूसरे दिन जानकार लोगों से रात के घटना चक्र के बारे में पूछा तो ज्ञात हुआ कि किसी ने सिफली का प्रयोग किया था। यह बता दें कि मुस्लिम तंत्र में जान से मारने हेतु सिफली का प्रयोग किया जाता है। सिफली आनन-फानन में जान ले लेती है परन्तु आप के यंत्र के सम्मुख रखे जल की यह महिमा है कि बिना  कोई मंत्र पढ़े उसने सिफली तंत्र को तुरन्त नष्ट कर दिया।
मंत्र की महिमा देख कर तो मैं अनवरत भगवति बगलामुखि को कोटिश कोट धन्यवाद देता रहता हूँ।

यंत्र स्नान

एक प्लेट में फूल या रूई रखकर यंत्र का सिरहाना ऊँचा रखें अब इस पर शंख या लोटे से जल डालते जाए व निम्न मंत्र पढ़ते रहें -

ऊँ हिरण्यवर्णा हरिणी सुवर्ण रजत स्त्रजाम्
चन्द्रां हिरण्यमंयी लक्ष्मीं जातवेदो म आवह।
आगच्छेह, महादेवी सर्व सम्पत प्रदायिनी
यावत् कर्म समाप्येत तावस्तं सन्रि घौ भव।

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय, ऊँ नमो भगवते.....5 बार पढ़े। अब यंत्र को रूई या तौलिये से साफ कर, अच्छे से पोछ दे, भावना प्रधान रखे कि मैं माँ को स्नान करा रहा हूँ पूरे भाव से धीरे-धीरे जल डालें, भाव से ही यंत्र पोछे, बड़े ही रोमान्च का अनुभव करेंगे। अब यंत्र पोछ कर उस पर घी या कडुवे तेल का लेपन कर उस पर हल्दी अंगुली से लगा दें साथ ही कुमकुम से टीका कर दें। स्नान के जल को ग्रहण करें या किसी पौधे में डाल दें।
यंत्र की और शक्ति बढ़ाना है ता अर्चयामि कर दें। अर्चयामि का महत्व एक छोटे हवन के बराबर ही होता है। अर्चयामि चाहे जब करें, सुबह-दोपहर-शाम। अर्चयामि में यंत्र के सम्मुख एक छोटी प्लेट रख लें, उसमें यंत्र पढ़ते हुए पुण्य की एक-एक पंखुड़ी डालते रहे या चावल हल्दी में रंग कर डाले वैसे मैं किशमिश से अर्चयामि करता हूँ। अर्चयामि की हुई इस किशमिश में भी गजब की शक्ति होती है। एक दृष्टांग बताता हूँ। यह किशमिश मैं अपनी जेब में रख लेता हूँ कुछ स्वयं ही खा लेता हूँ। एक बार मैं मरीज को देखने अस्पताल गया, मरीज की हालत काफी खराब थी, उसमें सुधार नहीं हो पा रहा था, मरीज को देखते ही मन में विचार उठा कि क्यों न इसे किशमिश दे दूं। अतः उसकी पत्नी को दो किशमिश दे दी कि इसे खिला देना, कुछ देर वहाँ रूक कर मैं अस्पताल से नीचे उतरा ही था कि उसकी पत्नी हाँफती हुई मेरे पास आई कि वह किशमिश कहीं खो गई है। मिल नहीं रही है, मैने उसे ढांढस दिलाया कोई बात नहीं मैं दूसरी किशमिश दे देता हूँ जेब में हाथ डाला केवल एक ही किशमिश निकली, मैने कहा तुरन्त इसे खिला देना और वह वापस चली गई। एक सप्ताह बाद उस महिला से मेरी भेंट हुई, मरीज का हाल पूछा। उस महिला ने बताया जब से उस किशमिश को खाया है हालात बहुत तेजी से सुधरने लगे, दूसरे ही दिन डाक्टर ने अस्पताल से छुट्टी दे दी अब वह एकदम स्वथ्य हैं। मैंने मन ही मन अपनी भगवति पीताम्बरा माँ को धन्यवाद दिया।

read more " मंत्र विद्या "

baglatd.com