Sunday 27 August 2017

दुष्ट अदृश्य शक्तियाँ व माँ बगलामुखी

मेरे शिष्य हैं राजेन्द्र कुमार सोनी - इन्हें माँ बगलामुखी के बीज मंत्र का एक लाख जप करने का निर्देश दिया गया, जप करने का आज दूसरा ही दिन था - एक शक्ति आती है और कहती है, हमें घर से भगा रहे हो, ठीक है बाहर निकलो तो बताते हैं, राजेन्द्र जी किसी कार्यवश टैम्पो से बाजार जा रहे थे, वह टैम्पों कुछ दूर चलने के बाद पलट गई, सभी सवारियाँ सुरक्षित रही परन्तु इनके हाथ में फैक्चर हो गया। इस प्रकार की कई कठिनाइयों को पार करते हुए अन्तोगत्वा एक लाख बीज मंत्र पूर्ण कर उसका हवन भी कर दिया। तभी चन्द्र ग्रहण पड़ गया, जिसमें बगला शाबर मंत्र का अनुष्ठान पूर्ण कर लिया। राजेन्द्र कुमार जी ने हमें बतलाया कि मेरे विरोधीगण हम पर नाना प्रकार की तांत्रिक कार्यवाही करते रहते हैं, जिसके चलते मेरे तीन पुत्रों की मृत्यु भी हो चुकी है, दो बेटियाँ शादी की उम्र पार कर रही हैं जहाँ भी इनके रिस्ते के लिए जाते हैं, बात बन कर बिगड़ जाती है, मेरा भी बीच-बीच में स्वास्थ्य बिगड़ जाता है, मैं जीवन से हताश हो गया हूँ। तमामों तांत्रिकों के पास भटक चुका हूँ, वह लगातार कोई न कोई तांत्रिक कार्यवाही कर देती है, जिससे पुनः तांत्रिकों की शरण में जाना पड़ जाता है। कुछ ही दिन सब ठीक-ठाक चलता है, फिर पुनः कष्टों का लम्बा सिलसिला चल जाता है, मेरी समझ में नहीं आता क्या करूँ? मेरा धन व स्वास्थ्य दोनों काफी चिन्ताजनक स्थिति में आ गए हैं। मैने इनकी समस्याओं पर चिन्तन किया तो ज्ञात हुआ शत्रुओं द्वारा की गई सारी क्रियाओं को नष्ट करने व भूत-प्रेत पिशाच के निर्वार्थ बगला अष्टोतर शतनाम का एक हजार पाठ कर उसका दशांश हवन कर दिया जाए। अतः इनको इस पाठ करने का दिशा-निर्देश किया। अभी पाँच सौ पाठ ही हुए थे, रात में जब राजेन्द्र जी पाठ कर रहे थे कि इन्होंने देखा कोई सफेद साड़ी पहने महिला अन्दर के कमरे से निकल कर बाहर गई है, पहले सोचा कौन बाहर गया। अतः अपनी पुत्री को आवाज दी, उसने अन्दर से ही कहा क्या बात है पापा, मैंने कहा तुम्हारी मम्मी कहाँ है, उसने बतलाया मेरे बगल में लेटी है। इसी भाँति दूसरे दिन भी कोई महिला सफेद साड़ी पहले घर से निकल कर बाहर गई। पाठ पूरे होने में अभी तीन दिन शेष थे, पूरे घर में अजब तेजाबी बदबू आने लगी। उस बदबू के कारण वह बहुत परेशान रहे, मैंने इन्हें धैर्यता पूर्वक पाठ पूर्ण करने का निर्देश दिया। अन्ततः पाठ अपने लक्ष्य एक हजार पर पहुँच ही गया, साथ ही सारी बदबू भी समाप्त हो गई, इनकी पत्नी ने बतलाया अब घर में हल्कापन महसूस हो रहा है, कोई घुटन सी अब महसूस नहीं हो रही है।

क्रिया जिस प्रकार की गई -

विनियोग - ऊँ अस्य श्री पीताम्बर्य अष्टोत्तर शतनाम स्त्रोत्रस्य, सदा शिव ऋषि 
अनुष्टुप छन्दः श्री पीताम्बरी देवता, श्री पीताम्बरी, प्रीतिये जपे विनियोगः।(जल पृथ्वी पर डाल दे)

ऋष्यादि न्यास - 

श्री सदाशिव ऋषये नमः शिरसि, 
अनुष्टुप छन्दसे नमः मुखे, 
श्री पीताम्बरा- देवतायै नमः हृदि, 
श्री पीताम्बरा-प्रीयते पाठे विनियोगाय नमः सर्वांगे ।


श्री बगला अष्टोन्तर शतनाम (रूद्रयामल से उद्त)

ब्रम्हास्त्र रूपिणी देवी 1, माता श्री बगलामुखी 2, चिच्छक्ति ज्ञान रूपा 3, ब्रह्मा नन्द प्रदायिनी 4, महा विद्या 5, महालक्ष्मी 6, श्रीमत् त्रिपुर सुन्दरी 7, भुवनेशी 8, जगन्माता 9, पार्वती 10 सर्व मंगला 11, ललिता 12, भैरवी 13, शान्ता 14, अन्नपूर्णा 15, कुलेश्वरी 16, वाराही 17, छिन्न मस्ता 18, तारा 19, काली 20, सरस्वती 21, जगत्पूजया 22, महामया 23, कामेशी 24, भग मालिनी 25, दक्ष पुत्री 26, शिवां कस्था 27, शिव रूपा 28, शिव प्रिया 29, सर्वसम्पत करी देवी 30, सर्वलोक वंशकरी 31, वेद विद्या 32, महा पूज्या 33, भक्ताद्वेषी 34, भयंकरी 35, स्तम्भरूपा 36, स्तम्भिनी 37, दुष्ट स्तम्भन कारिणी 38, भक्त प्रिया 39, महाभोगा 40, श्री विद्या 41, ललिताम्बिका 42, मैना पुत्री 43, शिवा नन्दा 44, मातग्ड़ी 45, भुवनेश्वरी 46, नरसिंही 47, नरेन्द्रा 48, नृपाराध्या 49, नरोत्तमा 50, नागिनी 51, नागपुत्री 52, नागराजसुता 53, उमा 54, पीताम्बरा 55, पीत पुष्पा 56, पीत वस्त्र प्रिया 57, शुभा 58, पीत गन्ध प्रिया 59, रामा 60, पीत रत्नार्चिता 61, शिवा 62, अर्धचन्द्रधरी देवी 63, गदा मुग्दर धारिणी 64, सावित्री 65, त्रिपदा 66, शुद्धा 67, सद्योराग विवर्धिनी 68, विष्णुरूपा 69, जगन्मोहा  70, ब्रह्म रूपा 71, हरि प्रिया 72, रूद्र रूपा 73, रूद्र शक्तिश्चिन्मयी 74, भक्त वत्सला 75, लोक माता 76, सन्ध्या 78, शिव पूजन तत्परा 79, धनाध्यक्षा 80, धनेशी 81, धर्मदा 82, धनदा  83, धना 84, चण्ड दर्प हरी देवी 85, शुम्भासुर-निवर्हिणी 86, राज राजेश्वरी देवी 87, महिषासुर मर्दिनी 88, मधु-कैटभ हन्त्री 89, रक्तबीज-विनाशिनी 90, धूम्राक्ष दैत्य हन्त्री  91, भण्डासुर विनाशिनी 92, रेणु पुत्री 93, महामाया 94, भ्रामरी 95, भ्रमराम्बिका 96, ज्वाला मुखी 97, भद्रकाली 98, बगला शत्रु नाशिनी 99, इन्द्राणी 100, इन्द्र पूज्या 101, गुह्यमाता 102, गुणेश्वरी 103, ब्रज पाशधरा देवी 104, जिह्वा मुद्गर धारिणी 105, भक्तानन्द करी 106, बगला 107, परमेश्वरी 108

हवन वीडियो



हवन सामग्री:-

1. बूरा 1 किलो
2. काले तिल 1 किलो
3. कमल बीज 200 ग्राम
4. पीली सरसों 200 ग्राम
5. शहद 200 ग्राम
6. देशी घी 150 ग्राम
7. हल्दी पिसी 100 ग्राम
8. गुगल 100 ग्राम
9. सेंधा नमक 10 ग्राम

डा0 तपेश्वरी दयाल सिंह
मो0: 9839149434

read more " दुष्ट अदृश्य शक्तियाँ व माँ बगलामुखी "

baglatd.com